कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख निर्वाचित

Kuldeep Indora appointed Uttarakhand AICC incharge

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। कुलदीप इंदौरा का एकमात्र फार्म आने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त हुआ। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी कुलदीप इंदौरा पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा के सुपुत्र हैं। यूवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके कुलदीप के साथ पूर्व सांसद शंकर पन्नु भी कांग्रेस से ही प्रमुख दावेदार थे,लेकिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के वीटों के कारण कुलदीप इंदौरा ने अपना उम्मीदवार बनाया। चूंकि हाल में हुए जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को प्रचण्ड बहुमत मिला था। 30 में से 25 स्थानों पर कांग्रेस जीती थी लिहाजा कांग्रेस का जिला प्रमुख बनना तय था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने इंदौरा को बधाई दी है तथा कहा है कि कांग्रेस को प्रचण्ड बहुमत मिलने से ये साफ हो गया है कि राजस्थान में कांग्रेस के प्रति आमजन का रूझान है। आगामी चुनावों में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के ये संकेत हैँ,क्योंकि कांग्रेस का उपचुनाव के बाद पंचायत चुनाव में जीत ने साबित कर दिया है कि राजस्थान की कल्याणकारी सरकार की नीतियों से लोगों में कांग्रेस का जलवा बरकरार है। युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं महामंत्री तथा पूर्व पार्षद कमलेश गोयल ने इंदौरा के निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर के ग्रामीण अंचल के सर्वांगीण विकास को इंदौरा के बन जाने से गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *