कोटा: कोटा की युवा महिला सरपंच की सड़क हादसे में मौत हो गई। कोटा के कुन्हाड़ी निवासी प्रीति झाला (31)सारोला ग्राम पंचायत की सरपंच थीं। वह ठिकानेदार की बेटी थीं। पिता जीप में बैठाकर उनको रोज ग्राम पंचायत ले जाया करते थे। करीब 40 किलोमीटर की दूरी बेटी-पिता साथ में तय करते थे। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। पिता जीप चला रहे थे। कोटा से करीब 10 किलोमीटर आगे आने पर जीप अनियंत्रित हो गई। महिला सरपंच को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता मामूली रूप से घायल हैं।
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में सिंघानिया स्कूल के पास आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगाया। पिता ने जीप रोकने की कोशिश की, जिससे असंतुलन बिगड़ गया। जीप डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रीति कार और जीप के बीच में दब गईं। उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, पर जान नहीं बच सकी। प्राथमिक उपचार के बाद पिता को छुट्टी दे दी गई। प्रीति दो साल पहले ही सरपंच बनी थीं। ।