कोटा में 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग

कोटा में 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग

कोटा: शहर के गुमानपुरा इलाके में सुबह अचानक एक 4 मंजिला ईमारत में आग लग गई। आग इतनी भंयकर थी कि कुछ ही देर में ग्राउंड फ्लोर से चौथे फ्लोर तक आग की लपटे पहुंच गई। सूचना मिलते ही SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

आग लगने की घटना सुबह 9 बजे की है। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बेकरी है जिसमे सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी बढ़ती गई कि चौथे मंजिल तक लपटें जा पहुंची। इधर, बिल्डिंग कांच से ढकी थी। ऐसे में कांच तोड़ कर आग पर काबू पाने की मशक्कत की गई। ऐसे में कांच तोड़ने में भी काफी दिक्कत आई।

बताया जा रहा है कि आग बेकरी के पीछे की तरफ लगी थी। मौके पर 7 फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। वहीं नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के सहायक निगम अधिकारी, SDRF की टीम समेत 6 से 7 थाने के सीआई समेत 3 डिप्टी मौजूद रहे। इसके अलावा 25 कॉन्स्टेबल, निगम के करीब 40 फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। निगम की 12 दमकलों ने दोपहर 12 बजे आग पर काबू पाया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *