उदयपुर। विप्र वाहिनी उदयपुर के तत्वावधान में सर्व समाज के सनातन धर्म ज्ञानवर्द्धन हेतु शहर के हिरण मगरी स्थित स्वागत वाटिका में निःशुल्क रविवारीय पाठशाला आयोजित हुई। विप्र वाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि पाठशाला में सुविख्यात मोटिवेशनल स्पीकर, लाइफ कोच और लेखक आशीष सिंहल सनातन धर्म की शिक्षा रोचक खेलों की श्रृंखला सनातन लीडर्स में संगठित रहने, समन्वय करने, नेतृत्व करने और हर परिस्थिति का धैर्य सामना करने हेतु कई गुर सिखाए।
संस्कार पुरोहित डा.भूपेन्द्र शर्मा ने न्यायकारी ईश्वर के बताए वेद मार्ग पर चल कर पाखण्ड और अंधविश्वास के अंधकार से बाहर निकलने का आह्वान किया। योग गुरू मुकेश पाठक ने आत्मिक उन्नति के लिए क्रिया योग के नियमित अभ्यास हेतु प्रशिक्षण दिया। सुप्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य अखिलेश शर्मा पंचाग प्रशिक्षण देते हुए भारतीय समय और तिथि की वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या की। अगले रविवार तीस जुलाई को हवन, ध्यान, पंचांग प्रशिक्षण के साथ ही गीताव्रती सन्तोष दीदी श्रीमद् भगवत गीता के श्लोकों का अभ्यास करवाएंगी।