खेल-खेल में स्टील गिलास में बम फटा, मासूम की मौत
झुंझुनूं : बुहाना के बड़बर गांव में पटाखा चलाते समय हुए हादसे में 11 साल के मासूम की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने खेल-खेल में पटाखे को जलाकर स्टील के गिलास में रख दिया। जैसे ही आग लगाई पटाखे के साथ गिलास भी फट गया।…
