जार की प्रदेश कार्यसमिति बैठक व पत्रकार अधिवेशन 22 अगस्त को

जार

जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक और पत्रकार अधिवेशन 22 अगस्त को जयपुर में होगा। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी व सदस्य, जिला अध्यक्ष व महासचिव एवं आमंत्रित सदस्य हिस्सा लेंगे। जर्नलिस्टस एसोसिएसन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सैनी के सान्निध्य में होने वाली बैठक में जार के आगामी द्विवार्षिक चुनाव, संगठनात्मक गतिविधियों और पत्रकार हितों से जुड़े मुद्दों यथा पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों की मेडिकल पॉलिसी, डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने, पत्रकारों को रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटन आदि पर मंथन होगा।

WhatsApp Image 2022 08 11 at 15.54.52

इस मौके पर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में जार के संस्थापक व महानगर टाइम्स के संस्थापक संपादक गोपाल शर्मा, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय महासचिव व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रसन्ना मोहंती समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकार आशीवर्चन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *