जयपुर : राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। टीएनएआई महासचिव डॉ. योगेश यादव, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ख़ुशीराम मीना, राजस्थान टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथलेश टांक, स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष योगेश पटेल, सीएचए के प्रदेश संयोजक कशिश कछावा, महिला संगठन मंत्री पुष्पा चौधरी, मुख्य वक्ता बलराम चतुर्वेदी, मनोज दुब्बी आदि की मौजूदगी में लंबे समय से छात्र राजनीति में अच्छे कामो को देखते हुए करौली जिले के रविन्द्र शर्मा ‘सपोटरा’ को संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
मीटिंग में मुख्य मांग संविदाकर्मियों के वेतनवृद्धि रहा। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि समस्त नर्सेज की अगर समय रहते मांग पूरी नही हुई तो मुख्यमंत्री के समक्ष सितम्बर माह में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।