जयपुर। आईपीएस बिजनेस स्कूल और आईपीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से जफायर इंटर कॉलेज मैनेजमेंट फेस्ट का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक आईपीएस कॉलेज निर्माण नगर कैंपस में आयोजित किया गया है। ग्रुप्स के डायरेक्टर सुधीर अग्रवाल और दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में जयपुर सहित भारत के अन्य स्थानों से आमंत्रित 100 से अधिक टीमें भाग ले रही है।
जफायर कार्यक्रम 2008 से आयोजित किया जा रहा है इसमें विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों को 2000 का गुड़ी बैंक दिया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रबंधन खेल, आईटी संबंधित खेल, नृत्य, संगीत, गायन, मेगा शो व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जफायर बहुत ही शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें भारत के विभिन्न अंचलों की संस्कृति रीति-रिवाजों को दर्शाते हुए कंपटीशन होंगे जो कि विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक होगा।