वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया एवं रंग मस्ताने संस्था जयपुर कर रहीं है हाथियों के अधिकारों की बात

वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया एवं रंग मस्ताने संस्था जयपुर कर रहीं है हाथियों के अधिकारों की बात

जयपुर: गौरतलब है की पिछले 2 महीनों से लगातार जयपुर के अलग अलग कॉलेज एवं सोसाइटीज में जयपुर की जानी मानी संस्था रंग मस्ताने एक गैर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया के सहयोग से हाथियों की सवारी एवं हाथियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए नुक्कड नाटकों की शुरुआत कर चुकी है। इन नाटकों में दिखाया गया है कि किस तरह इन्सान अपने फ़ायदे के लिए हाथियों का इस्तेमाल करके उन्हें चोट पहुंचा रहा है और किस तरह पर्यटन के नाम पर हाथियों को सवारी के तौर पर इस्तेमाल कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है।

इस नुक्कड़ नाटक में करीब 10 अभिनेताओं ने अभिनय किया है जिनमे श्वेता चौलगाय, अक्षय खोड़ा, प्रीतम सिंह, श्योजी राम, खुशी शर्मा, अंकित शर्मा, फैजान खान, देव स्वामी आदि हैं। नाटक का निर्देशन राजस्थान के युवा निर्देशक एवं हाल ही में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अभिषेक मुद्गल ने किया है।

वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया एवं रंग मस्ताने संस्था जयपुर कर रहीं है हाथियों के अधिकारों की बात

वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन के कंट्री डायरेक्टर गजेंदर कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था इन नाटकों के ज़रिए समाज में जन जाग्रति लाना चाहती है जिससे हाथियों को भी उनके अधिकार मिल सकें और जयपुर में होने वाली हाथी की सवारी, जो की पर्यटकों के लिए होती है और उसके द्वारा हाथियों पर जो अत्याचार होता है, वो बंद हो सके और जिससे सभी हाथी अपना बचा हुआ जीवन अपने प्राकृतिक परिवेश में रह कर गुज़ार सकें और उनका संरक्षण हो सके।

वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन के वालंटियर नेटवर्क मैनेजर निशांत गुप्ता ने बताया की आगे आने वाले समय में हम हाथियों के साथ साथ अन्य जीव जंतुओं के सरंक्षण के लिए भी कार्य कर रहें है ताकि सभी जंगली जानवरों को उनका जंगल में रहने का अधिकार मिल सके और मनोरंजन के नाम पर इस्तेमाल होने वाले सभी जानवरों पर हो रहे अत्याचार कम हो सकें एवं उनका सरंक्षण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *