जयपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि संविदा रूल्स 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर यूटीबी कार्मिकों ने आज स्वास्थ्य भवन पर विरोध प्रदर्शन किया और निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल जी को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के गुलाब सिंह गहलोत और सुनील चौधरी ने बताया कि पर्यटन विभाग के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह जी राठौड़ राजस्थान सरकार को भी ज्ञापन सौंपा से उन्होंने आश्वस्त किया अति शीघ्र यूटीबी कार्मिकों को संविदा रूल्स 2022 में शामिल किया जाएगा।