जयपुर। जलदाय मंत्री और हवामहल विधायक डॉ महेश जोशी की ओर से जयपुर शहर के एक हजार से अधिक मन्दिरों में दीपावली पूजा किट व दक्षिणा वितरित की गई। इसका शुभारंभ गुरुवार को प्रातः मोती डूंगरी मंदिर से किया गया। मंदिर महंत पंडित कैलाश शर्मा के सानिध्य में दीपावली पूजा किट वितरित की गई।
विप्र फाउण्डेशन जोन-1 अध्यक्ष राजेश कर्नल व जयपुर हैरिटेज के जिलाध्यक्ष शिवमोहन शर्मा ये पूजा किट लेकर मंदिर पहुंचे जहां इन कीटों का वितरण किया गया। मंदिरों में भेजी जा रही पूजा किट वितरण कार्यक्रम में डॉ. जोशी की बड़ी बहन व परिवार की मुखिया प्रेमलता बहनजी भी मौजूद थीं।
मोती डूंगरी गणेश मन्दिर महंत कैलाश शर्मा ने मन्दिरों में सेवा भिजवाने की मंत्री डॉ महेश जोशी की पहल की सराहना की। आपको बता दे कि जोशी कोरोना काल के समय से ही दीपावली पर पूजा किट का वितरण करते आ रहे हैं ताकि कोई भी मंदिर सामग्री के आभाव में दीपावली पूजा से अछूता न रहे।