भरतपुर: जिला प्रशासन एवं विप्र फाउंडेशन भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान मे बृज के आराध्य देव गिर्राज महाराज की पवित्र पूज्य गाय के गोबर से 101 फुट लम्बा और 25 फुट चौड़ा विशाल विग्रह का समाराधना गिर्राज पूजा के अवसर पर विप्र फाउंडेशन भरतपुर व जिला प्रशासन भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान मे 11 वैदिक ब्राह्मणो द्वारा गिर्राज जी का पूजन किया जायेगा।
इसके लिए विप्र फाउंडेशन का एक दल पीले चावल लेकर 20/10/22 को गिर्राज जी जाकर गिर्राज महाराज को न्योता देकर आएगा। गिर्राज जी को न्योता देने विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, प्रदेश सचिव इंद्रजीत भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री युवा देवाशीष भारद्वाज, जिला महामंत्री विपुल शर्मा, अशोक शर्मा, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लोकेश मुदगल, शैलेन्द्र पाराशर, आचार्य इन्दुशेखर शर्मा आदि शामिल है।