जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए पूर्व की भांति इस बार भी रीट अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क आवास व भोजन व्यवस्था की गई। विप्र फाउंडेशन जयपुर ग्रेटर जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डे ने बताया कि जयपुर में मानसरोवर न्यू सांगानेर रोड स्थित स्वर्ण गार्डन में विप्र फाउंडेशन की ओर से 22 जुलाई से 24 जुलाई तक रीट अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय-पानी व आवास की व्यवस्था की गई।
विप्र फाउंडेशन के इस सेंटर पर कुल 214 अभ्यर्थी रूके। विप्र फाउंडेशन जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल ने बताया कि संगठन की ओर से राज्यभर में 30 से अधिक सेंटर रीट अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए थे। इन सेंटरों पर 5 हजार अभ्यर्थी रुके।