जयपुर: आज भारत के 77 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 द्वारा मानसरोवर जयपुर में निर्माणाधीन श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेन्टर फाॅर एक्सीलेन्स भवन पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लगभग 55 हजार वर्गफीट छः मंजिला विशाल भव्य भवन, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा उनकी केन्द्रीय टीम के मार्गदर्शन में आप सबके सहयोग से डेढ़ वर्ष से भी कम समय में लगभग तैयार हुआ है। उन्होने इस भवन निर्माण में सहयोगी सभी दानदाताओ को नमन किया।
प्रदेश महामंत्री अजय पारीक, संगठन सचिव पुष्पेन्द्र शर्मा, जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, महामंत्री सुशील पीरनगर, युवा अध्यक्ष पवन शर्मा नटराज ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एंव आगुन्तको को विप्र फाउंडेशन का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल ने राजस्थान प्रदेश संगठक उमेश तिवाडी, प्रदेश प्रभारी विमलेश शर्मा, वीसीसीआई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कश्यप सहित सभी का अभिनन्दन, स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा एंव विप्रवाहिनी अध्यक्ष धीरज गौतम व उनके साथियों ने सभी को झण्डे वितरित किये।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र हर्ष, उपाध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, प्रदेश सचिव अंशुमान शास्त्री, लक्ष्मीकान्त शर्मा, कौशल शर्मा, मालवीय नगर अध्यक्ष के.के.उपाध्याय, झोटवाडा विधानसभा अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा, उपाध्यक्ष डाॅ पंकज दीक्षित, महिला प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष रंजीता गोस्वामी, पल्लवी शर्मा, गोविन्द पंचोरी एंव पार्षद मुकेष काका, हितेश शर्मा, रमेश शर्मा, डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा, झुंझुंनू जिला प्रभारी संतोष दाधिच, जयपुर हैरिटेज प्रभारी बसन्त शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, शिवम भारद्वाज, भवानी शर्मा, विष्णु शर्मा, राजु कटारा, प्रदीप शर्मा, द्विलीप भारद्वाज, सिद्वान्त शर्मा, लाॅ काॅलेज उपाध्यक्ष नमन कुमार, मांगीलाल शर्मा, गुलाब शर्मा, चंद्रप्रकाश जैमन, झा साहब, रामलाल शर्मा, नारायण सरोवर, विनोद शर्मा पूर्व एक्सईन, ओमप्रकाश तिवाडी सेवानिवृत प्रबन्धक पजाब नेशनल बैक सहित सैकडों विप्रजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रामगोपाल शर्मा बाॅदीकुई ने पूर्व में दिये एक लाख के अतिरिक्त 1,00,000/- ओर देने की घोषणा की। इसी तरह कौशल किशोर शर्मा ने 51,000/-रूपयें, कौशल भारद्वाज ने 21,000/-रूपयें, दा डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा नें 21,000/-रूपयें, कृष्ण कान्त शर्मा मालवीय नगर ने 21,000/-रूपयें, गोविन्द पचैरी 11,000/-रूपयें, सिद्वान्त शर्मा ने 11,000/-रूपयें, पवन आमेर 21,000/-रूपयें सीताराम शर्मा ने 11,000/- एंव राजीव कश्यप वी.सी.सी.आई. ने आज घोषित राशि के दोगुने से भी अधिक राशि का ग्रेनाईट देने की घोषणा की। राजस्थान प्रदेश संगठक उमेश तिवाडी ने सभी का आभार व्यक्त किया।