जयपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान की 2 महिला आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा की है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त को एडीजी सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव एवं एडीजी हाउसिंग बिनीता ठाकुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को भी पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
पुलिस पदक के लिए चुने गए अधिकारियों-कर्मचारियों में सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर मांगी लाल राठौड़, पुलिस निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर प्रशांत शर्मा, पुलिस निरीक्षक, एमटी पीएमडीएस बीकानेर गुरजिंदर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा कान सिंह भाटी, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार अजमेर वेद प्रकाश बालोदिया, पुलिस निरीक्षक टेकरी उदयपुर अनिल कुमार रेवाडिया शामिल है।
इसी प्रकार उप निरीक्षक, आरपीए जयपुर राम प्रसाद शर्मा, उप निरीक्षक, एसओजी जयपुर गोपाल लाल जांगिड़, उप निरीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्लाटून कमांडर जयपुर हवा सिंह, सहायक उप निरीक्षक, जयपुर कल्याण सहाय शर्मा, सहायक उप निरीक्षक डीएसबी जयपुर ग्रामीण बाबू लाल जाट, सहायक उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर पप्पू कुमावत, कॉन्स्टेबल, एमबीसी खेरवाड़ा उदयपुर नरेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल, आरएसी जोधपुर छगना राम और कॉन्स्टेबल एसओजी यूनिट अजमेर रामदेव को पुलिस पदक के लिए चुना गया है।