जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने कांग्रेस- भाजपा से आगामी विधानसभा चुनाव में 45-45 सीटों पर ब्राह्मण उम्मीदवार उतारने की मांग रखी हैं। विफा ने इसके साथ ही विप्र कल्याण बोर्ड को विप्र कल्याण आयोग में परिवर्तित करने, अन्य आरक्षणों की तरह EWS आरक्षण के अंतर्गत भी सुविधा प्रदान करने तथा निर्वाचन के पश्चात पहले विधानसभा सत्र में 14% आरक्षण का प्रस्ताव लाने, गाय, गीता, गंगा और गायत्री के संरक्षण, स्वामी आत्मानंद सरस्वती के नाम से शिक्षा पुरस्कार करने, कोटा मेडिकल कॉलेज का नाम परशुराम मेडिकल कॉलेज करने, हिंदू रिलिजियस एक्ट बनाने, मंदिर माफी की जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने, संस्कार शिविर को विद्यालयों में अनिवार्य करने की 7 सूत्रीय मांगे करते हुए इन्हें घोषणा पत्र में शामिल कर पूरा करने की मांग की हैं।
विप्र फाउंडेशन के जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल की अगुवाई में मांगों का ज्ञापन आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंपा गया। ऐसा ही एक ज्ञापन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सौंपा जाएगा। जोशी को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, जोन पर्यवेक्षक उमेश तिवाड़ी,विक्की के राजेश सारस्वत, युवा सह प्रभारी पवन शर्मा नटराज ,महिला अध्यक्ष भारती शर्मा,सतीश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, नरेंद्र हर्ष, एडवोकेट विवेक शर्मा , सुशील पीरनगर, पुष्पेंद्र शर्मा , अंकेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।