उदयपुर। वल्लभनगर नगर पालिका क्षेत्र में एक नाले पर प्रशासन द्वारा सीलबंद अतिक्रमण को वल्लभनगर विधायक ने तोड़ करके कब्जा करवा दिया। जिसको लेकर जनता सेना राजस्थान द्वारा उदयपुर जिला कलक्टर व वल्लभनगर उपखण्ड को पत्र देकर विधायक सहित सील तोड़ने वाले लोगों पर हाईकोर्ट अवमानना का मामला दर्ज करने की मांग रखी। पत्र देने के लिए जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर सहित कार्यकर्ता पहुंचे।
पत्र में बताया कि वल्लभनगर पालिका क्षेत्र में स्थित एक नाले व रोड पर सुन्दर कुंवर धर्मपत्नी मदन सिंह ने अतिक्रमण कर रखा है। तत्कालीन वल्लभनगर तहसीलदार संदीप अरोड़ा ने उसकी विस्तृत जांच पटवारी व निरीक्षकों द्वारा करवाई तो अतिक्रमण पाया गया। तहसीलदार ने क़ब्ज़ा हटवाने का आदेश दिया तो अतिक्रमी ने ज़िलाधीश उदयपुर कार्यालय में अपील की।
तत्कालीन ज़िलाधीश आनन्दी ने दिनांक 20 जनवरी 2020 के आदेश में अतिक्रमि के भवन को ध्वस्त करने का आदेश दिया था परन्तु उस समय पंचायत चुनावों की आचार संहिता होने के कारण ध्वस्त नहीं किया जाकर सील कर दिया गया था।
मंगलवार दिनांक 19 सितम्बर 2023 को वर्तमान वल्लभनगर विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर भवन की सील तोड़कर क़ब्ज़ा अतिक्रमियों को सौंप दिया।जो कि स्पष्ट रुप से क़ानून का उल्लंघन है। इसलिए प्रशासन क़ब्ज़ाधारियों को बेदख़ल करने का आदेश करावें व उक्त भवन को ध्वस्त किया जाने का आदेश दिलायें। वहीं विधायक व उनके साथ गये सभी लोगों के खिलाफ क़ानूनन कार्यवाही हेतु पुलिस केस दर्ज कराने का आदेश दिलायें।