जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी(जीएनएम /एएनएम फार्मासिस्ट /लैब टेक्नीशियन/ रेडियोग्राफर)पर कार्यरत कार्मिकों को संविदा रूल्स 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना और ध्यानाकर्षण शहीद स्मारक पर दिया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ऋतुराज राव ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत कर्मचारियों को सरकार ने संविदा रूल्स में शामिल ना करके भेदभाव किया है। हम सरकार से मांग करते हैं कि अतिशीघ्र कार्मिकों को रूल्स के अंदर लिया जाए नहीं तो संपूर्ण राजस्थान में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।