जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के जयपुर आगमन पर 8 जनवरी को गोविंद की नगरी जयपुर में होने वाले “जय जय परशुराम” महामहोत्सव का जयघोष सोमवार को मंदिर-देवालयों में आमंत्रण से किया गया।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री अजय पारीक व जयपुर ग्रेटर के महामंत्री सुशील शर्मा “पीरनगर”,ने मानसरोवर सेक्टर 34 स्थित कालीमाता मंदिर में आमंत्रण बैनर लगाकर इसकी शुरुआत की। आमजन को महामहोत्सव की जानकारी देने वाले ये बैनर जयपुर के सभी 250 वार्डों में स्थित मंदिर-देवालयों में लगाएं जाएंगे। इस अवसर पर जयपुर ग्रेटर के पदाधिकारी राजू कटारा ,भानु शर्मा, किशन शर्मा भी मौजूद थे।