राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति में दो और नर्सेज संगठन हुए शामिल

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति में दो और नर्सेज संगठन हुए शामिल

जयपुर: राज्य के नर्सिंग संवर्ग की वेतन भत्तों की विसंगति, केडर रिव्यु, पदनाम परिवर्तन, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, ड्रेस कोड में परिवर्तन, इत्यादि लंबित 11 सूत्री मांगपत्र को लेकर 23 जून को जयपुर में गठित राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति को राजस्थान के दो और नर्सेज संगठन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत एवं नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की गई है ।

संघर्ष समिति के संयोजक प्यारेलाल चौधरी, नरेंद्र सिंह शेखावत,राजेंद्र सिंह राना, भूदेव धाकड़ ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर बताया कि राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष पवन मीणा प्रदेश संयोजक जितेंद्र कटारा, सुमोल कुमारी, आशीष भारद्वाज तथा नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज, दौलत सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह शेखावत, विष्णु भारद्वाज, संतराम ,ओमप्रकाश मेघवाल, संतोष सिंघल इत्यादि पदाधिकारियों ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय में संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में होने वाले राज्यव्यापी नर्सेज आंदोलन में शामिल होने की घोषणा किया जाना उत्साह पूर्ण है।

उक्त संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों,पुरुषोत्तम कुम्भज, पवन कुमार मीणा, दौलत सिंह शेखावत, जितेंद्र कटारा, विष्णु भारद्वाज, सुमेल कुमारी, को पूर्व घोषित प्रदेश संघर्ष समिति में शामिल करते हुए, प्रदेश संघर्ष समिति का प्रथम विस्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व घोषणा अनुसार आगामी 1 जुलाई 2023 शनिवार को संघर्ष समिति के आव्हान पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नर्सिंग कर्मी प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे सांकेतिक विरोध स्वरूप गेट मीटिंग कर प्रदर्शन करेंगे। जिसके लिए कल दिनांक 29 जून से जयपुर संघर्ष समिति के जिला संयोजक अनेेश सैनी, महीपाल सामोता ,आशीष भारद्वाज, सोमसिंह मीना,पवन खटाना, जितेंद्र कटारा, इत्यादि के नेतृत्व में 5 टीमो का गठन किया गया है, जो एसएमएस चिकित्सालय के सभी विभागों मे आंदोलन में भाग लेने के लिए पीले चावल वाटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *