जयपुर : जयपुर जेडीए के नोटिसों मिलते ही न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर के 200 व्यापारियों में दशहत में आ गयी । जेडीए ने इन व्यापारियों को जल्द से जल्द दुकानें और प्रतिष्ठान जल्द खाली करने के लिए कहा है, ताकि इस रोड की चौड़ाई बढ़ाई जा सके। जेडीए के नोटिस मिलने के बाद स्थानीय व्यापारी विराेध में उतर आए और आज अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर वीटी रोड चौराहे पर धरना दिया।
व्यापारियों ने वीटी रोड चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करके तेजाजी मंदिर के बाहर धरना दिया। इस दौरान वीटी रोड पर कुछ समय के लिए यातायात जाम हो गया। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से समझाइश कर उन्हें बीच रोड से हटाया और यातायात सुचारू करवाया। स्थानीय व्यापारी जगदीश सैनी ने बताया कि जेडीए ने दो दिन पहले 100 से ज्यादा व्यापारियों को नोटिस जारी करके दुकानें खाली करने और 7 दिन में दुकानें तोड़ने के लिए कहा है। जेडीए के पृथ्वीराज नगर साउथ के जोन उपायुक्त की ओर से यह नोटिस जारी किए गए। इसमें इन सभी दुकानों को अतिक्रमण बताया है, जबकि हमे यहां व्यापार करते हुए 40 साल से भी ज्यादा समय हो गया।
व्यापारियों का कहना है कि मौके पर 160 फीट का रोड है और इसमें करीब 30 फीट से ज्यादा चौड़ाई पर बीआरटीएस कॉरिडोर बना है, जो किसी काम का नहीं है। खुद परिवहन मंत्री समेत अन्य मंत्री, विधायक इस कॉरिडोर को हटाने की बात कह चुके है। अब जेडीए इस रोड को 200 फीट करने पर तुला है। इस कारण पृथ्वीराज नगर वाले एरिया में करीब 200 दुकानें प्रभावित हो रही है। इन दुकानों को हटाने से पहले न तो जेडीए मुआवजा देने की बात कह रहा और न ही इनके पुनर्वास की।