जयपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक संघ के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती प्रक्रिया का हम स्वागत करते हैं लेकिन भर्ती प्रक्रिया में हजारों की संख्या में जो यूटीबी कार्मिक कार्य कर रहे हैं वह कहीं ना कहीं बोनस अंक से वंचित रह जाएंगे क्योंकि कार्मिक कोविड-19 महामारी से कार्य कर रहे हैं जिसकी अवधि पूर्ण मई माह में जाकर होती है। आज ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपील की गई है कि जो भर्ती प्रक्रिया में अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं उसको फॉर्म की अंतिम तिथि तक मान्य किया जाए जिससे कार्मिकों के साथ न्याय हो सके क्योंकि इस प्रक्रिया से अभ्यर्थी बोनस से वंचित रह रहे हैं।
जो विगत 2 से 3 वर्ष से लगातार अल्प वेतन में कार्य कर रहे हैं आज आयुर्वेद विभाग में जो मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट निकाली है। उस पर भी अनुभव प्रमाण पत्र की गणना फॉर्म की अंतिम तिथि तक की जा रही है उस आधार पर हम सरकार से अपील करते हैं की अनुभव प्रमाण पत्र नर्सेज और पैरामेडिकल भर्ती में भी फॉर्म की अंतिम तिथि के आधार पर मान्य किया जाए। शर्मा ने बताया कि अगर अति शीघ्र सरकार ने मांग नहीं मानी तो 1 मई से संपूर्ण राजस्थान में कार्य बहिष्कार करेंगे और स्वास्थ्य भवन का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की रहेगी।