जयपुर। राजस्थान संविदा नर्सेज संघर्ष समिति के द्वारा एसएमएस मेडिकल कालेज संलग्न चिकित्सालयों में प्लेसमेंट एजेंसीयो के माध्यमों से कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर का वेतन 26,500 करने एवं संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम प्रिंसिपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज को ज्ञापन सौपा गया।
प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की प्रदेश के सबसे बड़े SMS मेडिकल कॉलेज संलग्न चिकित्सालयों में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नर्सिंग कार्मिक अल्प वेतन पर अपनी सर्वोत्तम सेवाएं दे रहे हैं कम वेतन के कारण जयपुर महानगर में कार्मिकों का जीवन यापन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में भी मेडिकल चिकित्सा महाविद्यालयों के अधीन कार्यरत नर्सिंग कार्मिकों को 26,500/- रुपए मानदेय दिए जा रहे है।
इस मौके पर गौरव यादव, रोबिन शर्मा, पंकज सैन, प्रमोद शर्मा, अर्पित चौरसिया, प्रदीप यादव, लोकेश मीना, विशाल शर्मा, रिहान ख़ान, राहुल शर्मा, पीयूष, सुमन डेलू, रेखा गुर्जर, संतोष चौधरी, पूजा बैरवा, उमा सहित नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।