रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना : ये 6 ट्रेन जयपुर जंक्शन की बजाए 28 दिन तक चलेगी दुर्गापुरा, खातीपुरा, कनकपुरा स्टेशन से

ये 6 ट्रेन जयपुर जंक्शन की बजाए 28 दिन तक चलेगी दुर्गापुरा, खातीपुरा, कनकपुरा स्टेशन सेरेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना : अगले सात दिन तक रोजाना छह घंटे बंद रहेगा यात्री रिजर्वेशन सिस्टम

जयपुर: रेलवे स्टेशन जयपुर के यार्ड के एक नंबर लाइन पर वॉशेबल एप्रेन की मेंटेनेंस 17 अगस्त से 13 सितम्बर तक की जाएगी। इस दौरान जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 6 ट्रेनों को जयपुर के बजाय सैटेलाइट स्टेशन दुर्गापुरा, खातीपुरा, कनकपुरा से संचालित किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे 19 अगस्त से 12 सितम्बर तक जयपुर की बजाय दुर्गापुरा स्टेशन से चलेगी। वहीं रिर्टन में गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर 13 सितंबर को पुणे से चलकर दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-मथुरा स्पेशल 17 अगस्त से 13 सितंबर तक जयपुर की बजाय खातीपुरा से संचालित होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04173 मथुरा-जयपुर 13 सितंबर तक जयपुर की बजाय खातीपुरा तक ही आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर स्पेशल 17 अगस्त से 13 सितंबर तक (रविवार को छोड़कर) जयपुर की बजाय कनकपुरा स्टेशन से चलेगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर 13 सितंबर तक अजमेर से चलकर कनकपुरा तक ही आएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *