जयपुर: अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम 7 विकेट से विजई हुई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय,सीकर में खेले गए मैच में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। भोपाल विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 112 पर ऑल टीम आउट हो गई। जिसमें अजीम खान ने 35 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया।
राजस्थान की ओर से उप कप्तान चिराग शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन दे 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर 16 ओवर में 113 का विजय लक्ष्य प्राप्त किया। टीम की ओर से कप्तान अर्णव गौतम ने शानदार 58 रन बनाए। इस प्रकार नॉकआउट टूर्नामेंट में राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपनी पहली जीत हासिल की।