जयपुर। अंक ज्योतिषी और भविष्यवक्ता पंडित पारब्रह्म इंदौरिया का शनिवार को देहांत हो गया। वे 57 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार कालवाड रोड बजरंग द्वार स्थित मोक्षधाम में किया गया। पुत्र पार्थब्रह्म शर्मा ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। पंडित पारब्रह्म प्रसिद्ध अंक ज्योतिष थे। प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता मोक्ष विनायक गणपति को आराध्य मानने वाले पारब्रह्म इंदौरिया सटीक भविष्य वाणी के लिए भी जाने जाते थे। युवावस्था में वे शिवसेना से जुड़े रहे।
जयपुर में शिवसेना को उन्होंने ही खड़ा किया। वे इसके जिला अध्यक्ष रहे। अध्यात्म के प्रति गहरी रूचि होने के कारण उन्होंने बाद में राजनीति छोड़ दी। वे धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े रहे। छोटीकाशी के विभिन्न संतो-महंतों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, ज्योतिष क्षेत्र की संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पंडित पारब्रह्म इंदोरिया के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है। श्रद्धांजलि सभा रविवार, 5 फरवरी को निज निवास 186, बालाजी हाइट, गंगा विहार कॉलोनी, गोकुलपुरा कालवाड़ रोड जयपुर पर अपराह्न 3 से 4 बजे तक होगी।