प्रदेश में शुरुआती छह माह में ही लाइमस्टोन, बेसमेटल, आयरन ऑर सहित 16 मेजर मिनरल्स की सफल नीलामी, नए 15 ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया जारी- ACS वीनू गुप्ता

लाईम स्टोन मार्बल, ग्रेनाइट सहित पांच प्रमुख माइनर मिनरल्स ने भी भरा राज्य सरकार का खजाना-डॉ. अग्रवाल

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम वीनू गुप्ता ने बताया है कि चालू वित्तीय वर्ष के आरंभिक 6 माह में ही लाइमस्टोन, आयरन ऑर, बेसमेटल सहित 16 मेजर मिनरल्स की सफल नीलामी कर प्रदेश में मेजर मिनरल्स की नीलामी का एक नया रेकॉर्ड बनाया गया है। मेजर मिनरल्स की यह नीलामी गत वर्ष की तुलना में दो गुणी होने के साथ ही किसी एक वर्ष में नीलामी का नया कीर्तिमान बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें 15 मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

एसीएस माइंस वीनू गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक्सप्लोरेशन और वैध खनन को बढ़ावा देने पर बल दिया है। उसी का परिणाम है कि प्रदेश में नित नए खनन क्षेत्रों की खोज और माइनिंग ब्लाकों की नीलामी से राजस्व व रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के मार्गदर्शन में राज्य में मेजर मिनरल्स के एक्सप्लोरेशन और ब्लॉकों की नीलामी का कार्य चरणवद्ध तरीके से जारी है और माना जा रहा है कि इस साल मेजर मिनरल्स के नीलामी का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा।

ACS veenu Gupta

गुप्ता ने बताया कि राज्य में एम.एम.डी.आर.एक्ट, 1957 एवं खनिज (नीलामी) नियम, 2015 के प्रावधानों के अनुरूप राजस्थान द्वारा विभिन्न खनिजों के 39 ब्लॉक की ई-नीलामी खनन पट्टा आवंटन एवं कम्पोजिट लाईसेंस हेतु अब तक सफलतापूर्वक की गई हैं। इन ब्लॉक में 26 ब्लॉक की खनन पट्टा आवंटन हेतु नीलामी की गई है जिनमें 25 ब्लॉक खनिज लाइमस्टोन व 1 ब्लॉक खनिज आयरन ऑर के शामिल हैं। इसी प्रकार 13 ब्लॉक कम्पोजिट लाईसेंस आंवटन हेतु नीलामी की गई है जिनमें 5 ब्लॉक खनिज आयरन ऑर, 3 मेंग्नीज एवं 5 बेसमेटल के शामिल है।

एसीएस माइंस गुप्ता ने बताया कि राज्य में मेजर मिनरल्स की अब तक हुई नीलामी में मात्र खनन पट्टों से ही आगामी 50 वर्षों में राज्य सरकार को रॉयल्टी, डीएमएफटी, एनएमईटी के रूप में करीब 1,36,028 करोड़ रुपयों से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कम्पोजिट लाईसेंस पर खनन पट्टा आवंटन होने के पश्चात इनसे भी राज्य में हजारों करोड रुपयों की राजस्व में बढोतरी होगी, वहीं राज्य में खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना, सीमेंट उद्योग में बूम और युवाओं व टेक्नोक्रेट्स के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होगी।

राज्य में चालू वित्तीय वर्ष में उदयपुर के हरियाव जसपुरा में एक व नागौर जिले में 6 कुल 7 लाइमस्टोन ब्लॉकों की माइनिंग लीज के लिए सफल नीलामी की जा चुकी हैं वहीं सीकर के न्योराना-दान्डेला, लडिकाबास नीम का थाना, कालाकोटा नीम का थाना व टोडा नीम का थाना में आयरन ऑर, राजसमंद के खाखलिया खेरा, उदयपुर बनेड़ा के मानपुरा ब्लॉक, चित्तोड़गढ़ के भावरिया खेरा में बेस मेटल व एसोसिएटेड मिनरल व उदयपुर के पिपलियान, लदाना ब्लॉक में बेसमेटल ब्लॉकों का कंपोजिट लाइसेंस के लिए सफल नीलामी की गई हैं। उन्होंने इस तरह से इस वर्ष में अब तक 7 लाइमस्टोन, 4 आयरन ऑर, 3 बेस मेटल व एसोसिएटेड मिनरल और 2 बेस मेटल के ब्लॉकों की कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की जा चुकी है। 15 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया जारी है। राज्य में गत वित्तीय वर्ष में 8 मेजर मिनरल्स की नीलामी की गई थी जिसमें से 4 ब्लॉकों की एमएल और 4 ब्लॉकों की सीएल के लिए नीलामी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *