सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा गुजरात में होगी स्थापित

0
535
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा गुजरात में होगी स्थापित

जयपुर: राजस्थान के महान वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अष्टधातु की प्रतिमा गांधीनगर गुजरात में स्थापित होने जा रही है। इसका निर्माण जयपुर के दो युवा मूर्तिकार महावीर भारती व मूर्तिकार निर्मला कुलहरी द्वारा किया गया है, यह प्रतिमा 10 फीट ऊंची व 1200 kg की है जो 4 माह में तैयार की गई है।

गांधीनगर जिले में 20 से ज्यादा गांव चौहान वंश के है उनकी अगवाही में ही यह प्रतिमा विजयादशमी को भव्य शोभायात्रा निकाल कर नगर प्रवेश करवाया जायेगा। सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मोहमद गौरी को कई बार युद्ध में हराया चौहान का उतरी भारत से लेकर अफगानिस्तान तक शासन था।

गांधीनगर जिले में उनकी यह पहली प्रतिमा लग रही है
दोनो मूर्तिकारों द्वारा वीर योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी,राजनेताओं की 16 प्रतिमाएं भी गुजरात में स्थापित होने जा रही है। जिसका अनावरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्तूबर माह में ही किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here