जयपुर। बीस सूत्री कार्यक्रम की आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने आज गुरूवार को शासन सचिवालय में बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में अर्जित प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कई जिलों में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति नहीं पाये जाने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की।
डॉ. चन्द्रभान ने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि वे आगामी माह की 10 तारीख तक सभी संबंधित विभागों एवं जिलों से 31 मार्च 2022 तक की अर्जित प्रगति रिपोर्ट मंगवाया जाना सुनिश्चित करें। जिससे कार्यक्रम की प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा की जा सके तथा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य निष्पादन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय में राज्य हमेशा देश के अग्रणी राज्यों में शुमार रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार कर सतत् पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे, ताकि अगले वित्तीय वर्ष में समस्त महत्त्वपूर्ण योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त किये जा सकें।
बीसूका उपाध्यक्ष ने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के संबंध में सभी प्रभारी मंत्रियों को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि वे (प्रभारी मंत्री) अपनी अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की नियमित रूप से प्रतिमाह बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम से संबंधित राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियों का गठन अगले एक माह में कर दिया जाएगा। डॉ. चन्द्रभान ने यह भी बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रमों की गहनता से मॉनिटरिंग करने के लिए आगामी तीन माह में वे राज्य के सभी जिलों का दौरा भी करेंगे।