राजस्थान रोड़वेज के विशेष निरीक्षण टीमों को चेंकिग के दौरान 47 यात्री बिना टिकिट मिलें

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल के निर्देशों पर मुख्य प्रबन्धकों के नेतृत्व में सात विशेष निरीक्षण टीमें बनाकर विभिन्न मार्गों पर 47 बसें चैक की गई जिसमें 06 बसों में 47 यात्री बिना टिकिट पाए गयें।

राजस्थान रोडवेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल के निर्देशानुसार बिना टिकिट यात्रियों को सफर करवाने वाले परिचालक व बस सारथी के विरूद्व सख्त अनुशासनिक कार्यवाही कि जावेंगी एवं आगामी दिवसों में भी मुख्यालय स्तर से निरीक्षण टीमों में बढोतरी करने के साथ राजस्व लिकेज को रोकने के लिए विशेष अभियान भी चलवाया जावेंगा।

राजस्थान रोडवेज के मुख्यालय से धौलपुर, अलवर, चुरू, डीडवाना, अजयमेरू, हिण्डौन एवं श्रीगंगानगर आगार के मुख्य प्रबन्धकों के नेतृत्व में निरीक्षण टीमें बनाकर विभिन्न मार्गों पर बसों को चैक किया गया जिसमें मत्स्यनगर, नागौर, उदयपुर, जोधपुर, दौसा एवं हनुमानगढ की 06 बसों में 47 यात्री बिना टिकिट मिले जिनसे 923 रू किराया एवं 6390 रू जुर्माना वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *