जयपुर। श्री निंबार्क जयंती महोत्सव का मंदिर श्रीसरसबिहारी कलवाड़ा से शुभारंभ हो गया। यह महोत्सव 13 नवम्बर तक चलेगा। आज श्री सर्वेश्वर प्रभु , श्री हंस भगवान , श्री सनकादिक प्राकट्योत्सव के अंतर्गत सूक्ष्म चक्रांकित श्रीशालिग्राम प्रभु का महाभिषेक, आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
शाम को 4 बजे वर्धमान नगर अजमेर रोड स्थित गोपाल सुशीला पूड़ी वालों के यहां, आचार्य प्राकट्य बधाईगान कार्यक्रम हुआ। श्रीनिम्बार्क परिषद् के महामंत्री अमित शर्मा ने बताया कि 2 से 13 तक आयोजित होने वाले महोत्सव की कड़ी में 10 से 12 नवंबर तक आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत स्वामी पद्मनाभशरण देवाचार्य द्वारा रिजर्व पुलिस के सामने चांदपोल में स्थित श्रीमाधोबिहारी जी के मंदिर में श्रीनिंबार्क चरित्र कथा का आयोजन होगा। समापन पर 13 तारीख को आचार्य प्राकट्य बधाई गान, रासलीला, संत विद्वत सम्मेलन सहित कई आयोजन होंगे।