संघर्ष समिति ने की चिकित्सा मंत्री से मुलाकात

जयपुर : नर्सेज संघर्ष समिति ने नर्सिंग भर्ती 2018 से संबंधित समस्याओं को लेकर परसादी लाल मीणा चिकित्सा मंत्री से निजी आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष सोमसिंह मीणा ने बताया की नर्सिंग सीधी भर्ती 2018 की लगभग 9000 पदो पर पदस्थापन सूची 28 अप्रैल 2020 को जारी हुई थी जिसमे कोविड महामारी के चलते पोस्टिंग सूची में चयनित संविदा नर्सेज को कार्यमुक्त एवम कार्यभार ग्रहण नही करवाया गया। जबकि नव चयनित नर्सेज को कार्यभार ग्रहण करवाया गया। उसके बाद लंबे संघर्ष के बाद लगभग 4 महीने बाद 5 अगस्त 2020 को निदेशालय द्वारा जारी आदेश अनुसार संविदा नर्सेज को कार्यरत स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करवाया गया। जारी सूची अनुसार नवनियुक्त नर्सेज की ज्वाइनिंग तिथि 29 अप्रैल 2020 संबंधित विभागीय आदेश जारी कर परिविक्षाकाल समय अंतराल को समाप्त किया जाए।

जयपुर मेयर का कार्यकाल फिर बढ़ाया,1 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में है सुनवाई

लगभग 12000 नर्सेज को वरीयता अनुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग के द्वारा मूल पोस्टिंग सूची 30 जुलाई 2021 को जारी की गई। जिसको 2 अगस्त को जारी आदेश अनुसार अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई। आज तक वरीयता अनुसार मूल पोस्टिंग नही होने से नवनियुक्त नर्सेज परेशान है।

नर्सेज के मूल पोस्टिंग के आदेश जारी कर वेतन समय पर दिया जावे नर्सेज भर्ती की जारी सूची के लगभग 18 महीने गुजर जाने के बाद भी नियुक्त तिथि मूल पोस्टिंग वेतन का समाधान नही हो पाने से नर्सेज मानसिक और आर्थिक परेशान है। आज की मुलाकात में अध्यक्ष सोमसिंह मीणा प्रदेश संयोजक पंडित जितेंद्र कटारा कमलेश गुर्जर आशीष भारद्वाज पवन खटाना वीरू नर्सेज साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *