RSMSSB पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, केवल 23 जिलों में सेंटर

- 5378 पदों के लिए 15 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी होंगे शामिल

0
1233

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 23 जिलों में 5 हजार 378 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी अपने भाग्य को आजमाएंगे। वहीं परीक्षा से 10 दिन पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
  1. सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होम पर दिए गए RSMSSB Patwari Admit Card 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
  4. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. अब उसे डाउनलोड करें।
  6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई ड्रेस कोड की पालना करना भी अनिवार्य होगी। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबिल स्केनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही एक घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here