जयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सांसद बेनीवाल ने कोरोना काल में हुई मौतों, लंपी बीमारी से काल कवलित हुई गायों तथा टिड्डी के आने से चौपट हुई फसलों, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी, राजस्थान लोक सेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बढ़ते भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दो पर खुलकर अपनी बात रखी और राजनैतिक मुद्दो तथा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी आरएलपी का पक्ष रखा।
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने केंद्र पर लगाए आरोप
सांसद बेनीवाल ने बुधवार को अजमेर में हुई पीएम की रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा की पीएम मोदी एक तरफ भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बाते कर रहे है जबकि भ्रष्टाचार की देवी वसुंधरा को पीएम ने अपने पास बैठा रखा था। उन्होंने कहा 2009 में जब मोदी सरकार आई तब अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की जो कीमत थी वो आज कम हो जाने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी। उन्होंने बढ़ती महंगाई, केंद्र के महकमों में खाली पड़े पदों को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा और कहा मोदी काला धन लाने में नाकाम रहे और राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका से गायब रही और कांग्रेस के खिलाफ धरातल पर कोई संघर्ष राजस्थान की भाजपा ने नही किया।
वहीं RLP सुप्रीमो ने केंद्र पर सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। सांसद बेनीवाल ने कहा भाजपा में नेतृत्व का कोई चेहरा नहीं है और आधे दर्जन बार खुद पीएम मोदी यहां आ गए। उन्होंने केंद्र की सेना में अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताया और ऐसी योजना से युवा आहत है वही पहलवानों के आंदोलन में भी केंद्र पर आरोप लगाए और कहा की केंद्र के रवैए से आहत होकर पहलवानों ने मेडल गंगाजी में बहाने का निर्णय लिया। मगर केंद्र सरकार ने उनसे बात तक नहीं की वहीं कोरोना काल में सांसदो के दो वर्ष के लेप्स किए गए बजट को लेकर भी मोदी पर आरोप लगाए।
यह कहा राजस्थान लोक सेवा आयोग को लेकर
RLP सुप्रीमो बेनीवाल ने कहा विगत 15 वर्षो में राजस्थान लोक सेवा आयोग के जो भी चेयरमैन रहे उनकी जांच करवानी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने रिश्तेदारों को नियुक्तियां दे दी और दुर्भाग्य यह है की जो मैट्रिक में मुश्किल से पास हुआ उसे भ्रष्ट रूप से राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों ने नियुक्तियां दे दी जो बहुत बड़ी जांच का विषय है।
Read More: RBSE 5th Class Result 2023 : राजस्थान बोर्ड ने किया पांचवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखे रिजल्ट
राजस्थान में अपराध और बेरोजगारी चरम पर
RLP सुप्रीमो तथा नागौर सांसद बेनीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा की राजस्थान में अपराध चरम पर है और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही और इसके लिए कांग्रेस सरकार का कुशासन जिम्मेदार है। सांसद ने कहा मुख्यमंत्री कार्यालय और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और जो आईएएस यहां लूट खसोट करने में लगे है। वो अब केंद्र में जाने की तैयारी करने में व्यस्त है वहीं सांसद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी एसओजी सहित एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए।
यह कहा राजनीति मुद्दे को लेकर RLP सुप्रीमो बेनीवाल ने कहा की 2023 के विधानसभा चुनाव मजबूती से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लड़ेगी और भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ जो दल चुनाव लडेंगे उनके साथ गठबंधन की राह खुली है वहीं सचिन पायलट के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा की कोई साथ आए या नही हम मजबूती से चुनाव लडेंगे और पायलट अलग दल बनाते है तो गठबंधन की राह खुली है।
Read More: RPSC ने जारी किया SI का रिजल्ट
एक बजरी माफिया के आगे नतमस्तक भाजपा और कांग्रेस
RLP सुप्रीमों बेनीवाल ने कहा आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धन को घर बनाना हो तो उसे मिलने वाली सरकारी राशि का बड़ा हिस्सा तो बजरी में खर्च हो जाता है क्योंकि 50 रुपए प्रति टन वाली बजरी 500-600 रुपए प्रति टन मिल रही है क्योंकि चाहे कांग्रेस सरकार हो या भाजपा के बड़े नेता सभी एक बजरी माफिया के आगे नतमस्तक है और बड़े अधिकारी पोस्टिंग के लिए ऐसे माफिया के घर हाजरी देते है।
यहां होंगे बड़े प्रदर्शन और रैलियां
RLP सुप्रीमो बेनीवाल ने कहा की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बजरी की दरों को कम करवाने, टोल मुक्त राजस्थान,मुफ्त बिजली, स्थाई रोजगार ,स्थानीय लोगो को रोजगार देने, नहरी पानी,बेरोजगारी भत्ता देने सहित कई मुद्दो को लेकर 9 जून को बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़, 12 जून को नागौर के रियां बड़ी,14 जून को कोलायत में,17 जून को टोंक,20 जून को भीलवाड़ा,22 जून को हनुमानगढ़ के नोहर तथा 24 जून बाड़मेर के धोरीमन्ना तथा 26 जून को घड़साना में प्रदर्शन और विशाल जन सभाओं का आयोजन किया जायेगा।