जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से प्रयोगशाला सहायक भूगोल और गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। प्रयोगशाला सहायक भूगोल के 133 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। वहीं प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान के 39 पदों पर परीक्षा हुई थी। बोर्ड की ओर से जल्द ही दस्तावेज सत्यापन के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड (Rajasthan Lab Assistant Result 2022) कर दिया गया है। 30 जून को प्रयोगशाला सहायक भूगोल के 133 पदों पर और प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा 39 पदों पर आयोजित हुई थी।