REET-2021 की परीक्षा सामग्री को RBSE से सेंटर पर भिजवाना शुरू

अजमेर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लिए परीक्षा सामग्री को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) से भिजवाना शुरू कर दिया गया है। BSER बोर्ड चेयरमेन डॉ. डी.पी. जारोली ने विधिवत पूजा अर्चना कर पहले वाहन को रवाना किया। इस दौरान बोर्ड सचिव अरविन्द कुमार सैंगवा भी मौजूद रहे। परीक्षा प्रदेश के 3993 सेन्टर पर 26 सितम्बर को दो पारियों में होगी और इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड ने वेबसाइड पर डाउनलोड कर लिए है।

रीट का कंट्रोल रूम कॉन्टेक्ट

सुबह आठ बजे से रात्रि दस बजे तक
दूरभाष नम्बर – 0145-2630436, 2630437
मो. नं. 7737804808, 7737896808
ई-मेल आईडी [email protected]

हर केन्द्र पर होंगे सुरक्षा जवान

परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पुरुष पुलिसकर्मी व दो महिला पुलिसकर्मी के साथ दो होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी केवल पेन व पेंसिल लेकर आएं। इसके अतिरिक्त अनावश्यक सामान लाने से बचें। कोई भी कीमती वस्तु लेकर न आएं।

एक घंटे पहले खुलेंगे और आधे घंटे पहले बंद

अभ्यर्थी के लिए एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र खोल दिए जाएंगे। आधे घंटे पहले केन्द्र बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए बोर्ड ने आग्रह किया है कि परीक्षार्थी समय पर केन्द्र पर पहुंचें।

प्रदेश के बाहर से 2.70 लाख होंगे शामिल

परीक्षा में 16.51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो लेवल पर दो पारियों में हो रही परीक्षा में कुल 25 लाख 71 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या करीब 2 लाख 70 हजार से अधिक है।

प्रश्नपत्रों पर होगी बार कोडिंग

प्रश्न पत्र आउट होने जैसी समस्या से निपटने के लिए विशेष सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। इसके लिए प्रश्नापत्रों पर विशेष बार कोडिंग व सीरियल नम्बर लगाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले कार्मचारियों को तत्काल निलम्बित किया जाएगा।

उड़नदस्ते रखेंगे नजर

जिला प्रशासन के स्तर पर प्रत्येक 4 परीक्षा केन्द्र पर न्यूनतम एक उड़नदस्ता होगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक आन्तरिक उड़नदस्ता भी कार्य करेगा। जिला स्तर पर गठित जिला परीक्षा संचालन समिति और राजस्थान बोर्ड के स्तर पर भी विशेष उड़नदस्ता नजर रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *