रंग चौबारा मैं कहानियों का दौर शुरू, कहानी पंच परमेश्वर एवं केचुली का रंगकथा प्रस्तुतीकरण

रंग चौबारा मैं कहानियों का दौर शुरू, कहानी पंच परमेश्वर एवं केचुली का रंगकथा प्रस्तुतीकरण

जयपुर। त्रिमूर्ति नाट्य संस्था के ‘रंग चौबारा में ख्यातनाम कथाकारो की कहानियों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया । इस क्रम की शुरुआत में मुंशी प्रेमचंद की पंच परमेश्वर और विजय दान देथा की केचुली कहानी का वाचन एवं नाट्य प्रदर्शन किया गया।

त्रिमूर्ति के ईश्वर दत्त माथुर ने बताया कि इसका प्रमुख उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को साहित्य की उन कालजयी रचनाओं से परिचित करवाना है, जिन्होंने तत्कालीन समाज में व्याप्त बुराइयों, विसंगतियों और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में अहम भूमिका निभाई। यह कहानीयां आज भी प्रासंगिक और शाश्वत है।

रंग चौबारा मैं कहानियों का दौर शुरू, कहानी पंच परमेश्वर एवं केचुली का रंगकथा प्रस्तुतीकरण

मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘पंच परमेश्वर ‘का नाट्य रूप में वाचन किया गया। जिसमें ईश्वर दत्त माथुर के अलावा गुरमिंदर सिंह पुरी रोमी ,नीरज गोस्वामी,भगवंत कौर और राजेंद्र शर्मा राजू ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में राजस्थान के प्रसिद्ध कथाकार विजय दान देथा की कहानी ‘केंचुली’का वाचन मृदुल भसीन ने किया जिसमें पात्रों का निर्वाह गुरमिंदर सिंह पुरी रोमी और नीरज गोस्वामी ने किया।

रंग चौबारा की शुरुआत गणेश पूजन और गणेश वंदना से की गई। जिसमें भानु कुमार राव के निर्देशन में मृदुल भसीन, अद्वैत और आध्या सहित रंग कर्मियों ने स्वर मिलाया। रंग चौबारा का शुभारंभ अहिंसा सर्किल स्थित कमल कुंज सुभाष मार्ग सी स्कीम में नीचे बेसमेंट में किया गया है। अंत में प्रमोद भसीन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *