जयपुर: रोडवेज के एक बस ड्राइवर ने 100 यात्रियों से भरी बस को ओवर स्पीड में दौड़ाया। बस भी ओवरलोडेड थी। बताया जा रहा है ड्राइवर शराब के नशे में था। इस दौरान बस में बैठे लोगों ने टोका तो ड्राइवर बोला कि बस ऐसे ही चलेगी। जिसे उतरना है वह कूद जाए। इस दौरान लोगों ने जैसे-तैसे बस को रूकवाया और कंडक्टर की पिटाई कर दी। जबकि बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मामला मंगलवार देर रात बस्सी थाना क्षेत्र में 11:30 बजे का है। पुलिस ने बताया कि धौलपुर डिपो की एक बस रोडवेज में कॉन्ट्रेक्ट पर लगा रखी है। मंगलवार रात ग्यारह बजे जयपुर के सिंधी कैंप से रवाना हुई थी। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बस्सी और उससे पहले भी सवारियों को बस में बैठाया गया। बस में क्षमता के दोगुने यात्रियों को बैठा ड्राइवर स्पीड में हाईवे पर बस दौड़ाने लगा। हाईवे पर लहराती हुई बस को देखते हुए यात्री भी डर गए। इस पर यात्रियों ने टोका तो बस ड्राइवर देवेंद्र बोला कि जिसे परेशानी हो रही है वह बस से कूद जाए। बस तो ऐसे ही चलेगी। इस पर विरोध बढ़ने लगा तो देवेंद्र बस साइड में लगाकर भाग गया।