जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। 12 व 19 मार्च को परीक्षाएं होगी। परीक्षा की तिथि घोषित करने के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे थे। आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटट प्रभारी अधिकारी परीक्षा ने आदेश जारी कर दिए है।
बता दें पिछले साल राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर बंपर वैकेंसी निकली थी। जिसके तहत राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, तालुका कानूनी सेवा समितियों, लोक अदालत सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, जूनियर न्यायिक सहायक (JJA), जूनियर असिस्टेंट (JA) और क्लर्क ग्रेड II के पदों पर भर्तियां की जाएगी। भर्ती में नॉर्मलाइजेशन प्रकिया अपनाई जाएगी।