जयपुर। राजस्थान संविदा नर्सेज संघर्ष समिति ने मेडिकल कॉलेज अजमेर में हाल ही UTB भर्ती आधारित नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती का विरोध किया है। प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अजमेर में जारी भर्ती में स्थानीय जिला अजमेर वालो को अतिरिक्त 15 % नंबर दिए जा रहे हैं यह नियम विरुद्ध है राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में जो नर्सेज रजिस्टर्ड है वह राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों में कार्य करने का समान अधिकार रखते हैं पूर्व में भी जिला में हुए UTB भर्तियों में सभी जिलों के नर्सेज को मौका दिया गया है राज्य के बेरोजगार नर्सेज इसका भर्ती नियम का पुरजोर विरोध करती है तथा जल्द संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की मांग करती है।