जयपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने सर्वसम्मति से देशराज धनोता को अजमेर यूटीबी नर्सेज एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। वर्तमान में देशराज जेएलएन मेडिकल अस्पताल अजमेर में कार्यरत है। धानोता की नियुक्ति से समस्त कार्मिकों ने खुशी व्यक्त की और आभार जताया।