वसुंधरा की धार्मिक -सामाजिक यात्रा के बहाने भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व को जनाधार की ताकत दिखाने की तैयारी

वसुंधरा की धार्मिक -सामाजिक यात्रा के बहाने भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व को जनाधार की ताकत दिखाने की तैयारी

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को जमीनी हकीकत से रूबरू करवाने तथा पार्टी में अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए देव दर्शन का प्लान किया है। राजे इसकी शुरुआत 23 नवंबर से मेवाड़ से करने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के गढ़ में इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों के अलावा दिवंगत जनप्रतिनिधियों व के घर जाएगी।

वसुंधरा का मेवाड़ दौरा पहले से ही राजनीतिक चर्चा में है, क्योंकि उनके सिपहसालार पिछले काफी दिनों से इस यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में लगातार इन क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। इसे राजे का अगले विधानसभा चुनाव-2023 के लिए चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है, क्योंकि राजे ने 2003 में परिवर्तन यात्रा भी मेवाड़ से प्रारंभ की थी और पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री बनी थी। 2018 विधानसभा चुनाव से पहले भी मेवाड़ से सुराज गौरव यात्रा निकाली थी।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में धार्मिक और सामाजिक यात्रा के साथ फील्ड में उतरने जा रही हैं। उपचुनाव में हार के लिए राजे का नाम लेकर निशाना साधने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के ही मेवाड़ क्षेत्र में राजे ने 23 से 25 नवंबर को बड़ी यात्रा की प्लानिंग कर सियासी जवाब देने की तैयारी कर ली है।

वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा 23 नवंबर को सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन से शुरू होगी। धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम मीणा के घर शोक संवेदना जताने भी राजे जाएंगी। मेवाड़ में हाल ही दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावाद में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद उनके दौरे के कई सियासी मायने हैं।

राजे के खास सिपहसालार पूर्व मंत्री यूनुस खान, राजपाल सिंह शेखावत, कालूलाल गुर्जर, श्रीचन्द कृपलानी, विकास मगरा, बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह रावत को दौरे की तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया है। भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी हाल में प्रस्तावित दौरा स्थलों की यात्रा करके ही गए हैं।

प्रस्तावित कार्यक्रम

23 नवंबर – चित्तौड़गढ़ का सांवरिया जी मंदिर, प्रतापगढ़ के लसाड़िया में धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम मीणा के घर, अरथूना में जीतमल खांट और बांसवाड़ा में भवानी जोशी के घर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर दर्शन का कार्यक्रम।
24 नवंबर – उदयपुर में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के घर, उदयपुर में राजसमंद से दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के घर, एकलिंगजी मंदिर, नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन करेंगी।
25 नवंबर – भीलवाड़ा के गोवर्धनपुरा में करेड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवंगत नाथूलाल गुर्जर की मूर्ति का अनावरण करेंगीं। बेगूं में आचार्य महाश्रमण से मुलाकात प्रस्तावित है। पूर्व मंत्री रहे दिवंगत चुन्नीलाल धाकड़ के घर संवेदना जताने का कार्यक्रम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *