Paytm IPO Listing: पेटीएम की IPO लिस्टिंग ने निवेशकों को दिया झटका, 15 फीसदी से ज्यादा गिरा शेयर

Paytm's IPO listing shocked investors, shares fell more than 15 percent | पेटीएम की IPO लिस्टिंग ने निवेशकों को दिया झटका, 15 फीसदी से ज्यादा गिरा शेयर

नई दिल्ली: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर आज गिरावट के साथ शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ। बीएसई पर इसके शेयर 1950 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे, जो 2150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 9.07 फीसदी डिस्काउंट पर है। लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 1,26,737.50 करोड़ रुपये रहा। इसका आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा था, लेकिन निवेशकों की प्रतिक्रिया फीकी रही और यह आखिरी दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो सका। अब तक इसका शेयर 15 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है, इससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है।

लिस्ट होने के बाद डगमगाता रहा PAYTM शेयर
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी वन97 के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की लिस्टिंग निवेशकों के लिए बेहद निराशाजनक रही है। सुबह 10.52 बजे तक बीएसई पर पेटीएम का शेयर और टूटते हुए 1616.50 रुपये तक पहुंच गया था। ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट और पिछले कुछ कारोबारी दिनों में कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते बाजार विशेषज्ञों ने पहले से ही अनुमान लगाया था कि इसके शेयर या तो डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकते हैं या बहुत कम लिस्टिंग गेन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *