जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री लक्ष्मी नृसिंह जी अग्रवाल पंचायत समिति के पुन निर्माण के बाद 16 से 20 मई तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के नवीन गर्भगृहों में नृसिंह भगवान, हनुमान जी महाराज, मां दुर्गा, शिव पंचायत, श्याम बाबा और अग्रसेन महाराज की प्रतिमाओं की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
सोमवार, 16 मई को सुबह 9 बजे गणेश , नवग्रह, सोडश मातृका और मंडल पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का श्रीगणेश होगा। इसके बाद सभी विग्रहों का विभिन्न तरह से अधिवास करवाया जाएगा। यह क्रम 18 मई रात्रि तक संपन्न होगा। इस दौरान विग्रहों को जलाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास,ध्रताधिवास, अन्नाधिवास इत्यादि करवाया जाएगा। इसके बाद 19 मई को सुबह 9 बजे गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें ठाकुर जी सहित सभी प्रतिमाओं को नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
इसी दिन शाम सात बजे से हवन होगा। शुक्रवार, 20 मई को सुबह 7 बजे मूर्ति प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन होगा। वैदिक विधि से प्रतिमाओं में प्राण का आह्वान किया जाएगा। सभी विग्रहों का फूलों से नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान यज्ञ और संकीर्तन भी होगा। शाम 6:30 बजे सैंकड़ों दीपकों से महाआरती की जाएगी।महाआरती में शहर के प्रमुख मंदिरों के संत महंत ,राजनैतिक हस्तियों ,प्रमुख व्यापार मंडल के व्यापारीगणों सहित सभी भक्तो द्वारा महाआरती की जाएगी।महाआरती के बाद सभी सहयोग कर्ताओं , दानदाताओं ,भामाशाओं को भी सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मंदिर श्री में भव्य नृसिंह लीला व वराह लीला महोत्सव का आयोजन 25 व 26 मई को होगा जिसमे भी शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रह कर भगवान श्री के सजीव दर्शनों का लाभ प्राप्त करेंगे।
सात माह में हुआ मंदिर का पुन:निर्माण:
समिति संरक्षक रतनलाल अग्रवाल, रामेश्वर अग्रवाल, सूरज मंगल के निर्देशन में अग्रवाल पंचायत समिति ने मात्र सात माह के अल्पसमय में तीन मंजिला मंदिर का नव निर्माण जनसहयोग द्वारा पूरा किया है। मंदिर में करौली और मकराना के पत्थर लगाए गए हैं जिनमे कारीगरों द्वारा की गई नक्काशी लोगो को आकर्षित कर रही है। समिति के महामंत्री कैलाश अग्रवाल और उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक किए गए हैं। कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री शंकर लाल अग्रवाल , सयुक्त मंत्री माधो बिहारी अग्रवाल ने मंदिर की आंतरिक साज-सज्जा का कार्य बखूबी निभाया।