पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनाव: राधारमण शर्मा अध्यक्ष,रामेंद्र सोलंकी महासचिव और राहुल गौतम कोषाध्यक्ष बने

WhatsApp Image 2023 04 01 at 8.08.35 PM e1680361136480

जयपुर: पिंकसिटी प्रेस क्लब के चुनाव की मतगणना शनिवार को पूरी हो गई। मतगणना के बाद चुनाव में राधारमण शर्मा अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव निर्वाचित घोषित किए गए।

WhatsApp Image 2023 04 01 at 8.09.35 PM

चुनाव अधिकारी सत्य पारीक ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विजेंदर जयसवाल 278 मत और राहुल भारद्वाज 245 मत लेकर निर्वाचित घोषित किया। कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम ने चुनाव जीता। कार्यकारिणी में मोनिका शर्मा,अनिता शर्मा,दिनेश सैनी,पुष्पेंद्र राजावत,सन्नी अत्रे,नमो अवस्ती, विकास आर्य,उमंग माथुर,ओमवीर,दिनेश अधिकारी को निर्वाचित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *