पेट्रोल-डीजल के दाम अक्टूबर में 13वीं बार बढ़े : जयपुर में 112 रुपए 64 पैसे पेट्रोल, 103 रुपए 83 पैसे तक डीजल हुआ महंगा

Petrol and diesel prices increased for the 13th time in October: 112 rupees 64 paise in Jaipur, diesel reached 103 rupees 83 paise, became expensive |अक्टूबर में 13वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम जयपुर में 112 रुपए 64 पैसे, डीजल 103 रुपए 83 पैसे पहुंचा, हुआ महंगा

जयपुर: पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे है। तेल कंपनियों ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। जयपुर में डीजल की कीमत में 37 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद जयपुर में 1 लीटर डीजल 103 रुपए 82 पैसे, जबकि पेट्रोल 112 रुपए 64 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। अक्टूबर महीने में 15 दिन में 13 बार पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ चुकी है। जो अब तक के इतिहास में पहली बार होने के साथ ही सबसे अधिक है।

84 डॉलर के पार निकला कच्चा तेल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे है। ब्रेंट क्रूड का भाव 84 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। इससे पहले साल 2018 में कच्चा तेल 84 डॉलर के पार निकला था। ये 3 साल में कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है। ऐसे में माना जा रहा है की पेट्रोल डीजल के दामों में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की सम्भावना बनी हुई है। दरअसल, कच्चे तेल के बाजार में इस दिनों जबरदस्त तेजी है। इसी वजह से कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाजार डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें करीब ढ़ाई फीसदी चढ़ गई।

आम आदमी को सरकार से राहत का इंतजार
राजस्थान में केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 18 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 फीसदी की वेट में राहत भी दी थी। लेकिन सरकारी राहत फ़िलहाल पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में अब आम आदमी भी केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी में कटौती की उम्मीद कर रहा है। ताकि पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आ सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *