जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा रोडवेजकर्मियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन एवं पैंशन 01 अक्टूबर को ही जारी करने का निर्णय लिया गया।
राजस्थान रोडवेज के वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार में वित्त विभाग एवं परिवहन विभाग के सहयोग से निःशुल्क एवं रियायती यात्रा की राशि 20 करोड़ समय पऱ का प्राप्त होने से सितम्बर माह का वेतन एवं पैंशन का भुगतान 01 अक्टूबर को ही किये जाने के आदेशजारी किए गये है।