राजस्थान रोड़वेज में क्यूआर कोड व यूपीआई से भुगतान कर यात्री टिकट सुविधा शुरू

राजस्थान रोड़वेज में क्यूआर कोड व यूपीआई से भुगतान कर यात्री टिकट सुविधा शुरू

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा व प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान रोड़वेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार द्वारा क्यूआर कोड जारी कर युवाओं व आमजन में बढते डिजीटल भुगतान को बढावा देने के उद्देष्य से प्रथम चरण में रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म यथा- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सेवा आज दिनांक 15.12.2022 को सुविधा प्रारम्भ की गई है। इस अवसर पर गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू व रोड़वेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राजस्थान रोड़वेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्रियों को प्रथम चरण में डिजीटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के उदेष्य से रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म यथा- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा दी गई है। यात्री द्वारा परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मषीन से क्यूआर कोड स्केन कर सफलता पूर्वक भुगतान करने पर स्वतः ही टिकिट प्रिन्ट होकर प्राप्त हो जायेगी।

डिडेल ने यह भी बाताया कि द्वितीय चरण में निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे द्वारा स्थापित की जाने वाली PoS(Point of sale) मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं क्यूआर कोड से मार्च-2023 के अन्त तक टिकिट के भुगतान की सुविधा प्रारम्भ कर दी जायेगी। रोड़वेज प्रबन्धन द्वारा बढते टेक्नोलोजीज ट्रेण्ड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुश लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *