गुलाबो को कहने को पद्मश्री, बिजली के बिल भरने के पैसे नहीं

गुलाबो को कहने को पद्मश्री, बिजली के बिल भरने के पैसे नहीं

जयपुर। कहने को पद्यश्री और कोरोना काल में इतनी दुश्वारी की उनके घर बिजली का कनेक्शन ही कट गया। गुरुवार को प्रेस क्लब में स्थापना दिवस के आगाज समारोह में परफॉर्मेंस देने आईं गुलाबो सपेरा पत्रकारों के समक्ष अपना दर्द बयां करने से अपने को रोक नहीँ पाई।

उन्होंने सरकार की कलाकारों के लिए 5000 हजार की सहायता की घोषणा की कलई खोलते हुए खुलासा किया कि क्या सहायता हुई और क्या नहीं। क्या हम कलाकार सिर्फ देश और प्रदेश का नाम करने के लिए ही हैं। कोरोना में कई कलाकार मारे गए और कई मरने के कगार पर है। यदि हम आपस मे व्यवहार नही रखते तो भूखे मर जाते।

गुलाबो सपेरा ने नम आंखों से कहा कि हम गली से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक नाचते है और पद्मश्री भी लाते हैं। लेकिन हमारी सुनेगा कौन। सरकार को सुनना चाहिये। गुलाबो ने कहा कि कोरोना काल मे अपने साथी कलाकारों की मदद करते करते उन्हें पता ही नही चला कि कब उनका बिजली का कनेक्शन कट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *