जयपुर। राजस्थान संविदा नर्सेज संघर्ष समिति जयपुर ने राज्य सरकार के बजट में नर्सेज की मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। समिति संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि संघर्ष समिति प्लेसमेंट एजेंसी,एनजीओ,यूटीवी पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने, CHA नर्सेज की सेवा बहाली की मांग लगातार कर रही है और आश्वासन अनुसार निर्णय नहीं आने पर कार्मिकों में निराशा है।
सरकार द्वारा ठेका प्रथा खत्म करने का निर्णय लिया है और प्लेसमेंट के माध्यम से कार्यरत नर्सिंग,पैरामेडिकल एवं अन्य सरकारी एजेंसियों की तर्ज पर शामिल कर वेतन बढ़ोतरी की की बात कही लेकिन अभी क्या सभी कार्मिकों को इसमें शामिल किया जाएगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
समिति सदस्य गौरव यादव एवं दिनेश महावर ने कहा की संशोधित बजट में SMS मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को संविदा सेवा नियम में शामिल करे अन्यथा समिति आंदोलन की राह पकड़ेगी।